
रीवा के निराला नगर में मंगलवार सुबह जलती आग में थिनर डालने से एक युवक 60 प्रतिशत तक झुलस गया। घायल युवक को एक निजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
घायल युवक के भाई अभिमन्यु सिंह बघेल ने बताया कि उनका भाई अमित सिंह निराला नगर में एक मकान की देखरेख का काम कर रहा था। मिट्टी की पटाई के लिए उपयोग किए जाने वाले लोहे के धुरमुस में लगी लकड़ी टूट गई थी।
जलती आग में थिनर की बोतल डाली, गंभीर घायल
टूटी लकड़ी को निकालने के लिए उसमें आग लगाई गई। इसी दौरान विवेक साहू ने जलती आग में थिनर की पूरी बोतल उड़ेल दी, इसके बाद निकली आग की तेज लपटों से अमित बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल के डॉक्टर विवेक ने बताया कि गंभीर जलन के कारण युवक को बर्न वार्ड में रखा गया है और उसके स्वस्थ होने में लगभग दो माह का समय लग सकता है।
विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने घायल युवक की मेडिको लीगल केस (एमएलसी) रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।