
महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक दंपति के साथ लूट की वारदात हुई। तीन बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को डंडों से पीटकर 2 लाख रुपये के जेवर लूट लिए।
पिपरी गांव निवासी फूल सिंह (50) अपनी पत्नी रामकुमारी के साथ बाइक पर देवरानी के भाई की शादी का न्योता देने जा रहे थे। पिपरी गांव से 4 किलोमीटर दूर नहर पुलिया के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक सामने आए। बदमाशों ने फूल सिंह के सिर में डंडा मारकर उन्हें बाइक से गिरा दिया। इसके बाद तीनों ने दंपति के साथ मारपीट की।
वारदात के दौरान एक राहगीर वहां से गुजरा। बदमाश रामकुमारी की सोने की झुमकी लूटकर बाइक से फरार हो गए। राहगीर की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी मिली। घायल दंपति को किराए की गाड़ी से जिला अस्पताल लाया गया। फूल सिंह के सिर और बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है।
रामकुमारी ने बताया कि बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कट्टा दिखाकर सोने की झुमकी लूट ली। लूटी गई झुमकी की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। देर रात अस्पताल चौकी पुलिस ने महोबकंठ थाने को घटना की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।