
सागर में बुधवार को भगवान परशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 4:30 बजे रामबाग मंदिर बड़ा बाजार से प्रारंभ होने वाली यात्रा कोतवाली और तीनबत्ती तिराहे होते हुए पद्माकर स्कूल परिसर नमकमंडी पर समाप्त होगी।
ब्राह्मण समाज के शिवशंकर मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार भगवान परशुराम बाल स्वरूप में पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। जयपुर से विशेष रूप से लाई गई प्रतिमा के साथ मेरठ और वाराणसी की भव्य झांकियां भी शोभायात्रा का हिस्सा होंगी।
डमरू दल के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
शोभायात्रा में डमरू दल के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे और मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की जाएगी। समाज के निर्णय अनुसार केवल भगवान की प्रतिमा को ही मालाएं पहनाई जाएंगी। महिलाएं पगड़ी पहनकर चलेंगी, जबकि पुरुषों को पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं होगी।
समाज के नए भवन का भूमिपूजन होगा
इसी अवसर पर बाघराज मंदिर के पास ब्राह्मण समाज के नए भवन का भूमिपूजन किया गया। भवन निर्माण के लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने 70 लाख और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने 25 लाख रुपए की राशि दी है। समाज ने स्वयं 98 लाख रुपए से अधिक जुटाए हैं। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया में एक एकड़ भूमि और 36 लाख रुपए देने की घोषणा की है।