
Praveg Share Multibagger Return : बीते कुछ समय में प्रवेग लिमिटेड के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. एक महीने में ये 63 फीसदी चढ़ गया है और इस अवधि शेयर की कीमत 413.80 रुपये तक बढ़ी है. ये कंपनी अयोध्या में भी प्रोजेक्ट कर रही है.
शेयर बाजार (Share Market) को जोखिम भरा कारोबार भले ही माना जाता है, लेकिन इसमें निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए कोई ना कोई शेयर ऐसा भी साबित होता है, जो उन पर पैसों की बरसात कर देता है. इसके कई उदाहरण मौजूद हैं. इनमें से कुछ ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल किया है, तो कुछ बेहद की कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Share) साबित हुए हैं. ऐसा ही एक शेयर है प्रवेग लिमिटेड का स्टॉक (Praveg Ltd Stock) है, जिसने बेहद कम समय में ही अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है.
निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
टूरिस्ट प्लेस पर लग्जरी टेंट बनाने वाली कंपनी प्रवेग का शेयर (Praveg Ltd Share) अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाला स्टॉक साबित हुआ है और वो भी बेहद कम समय में. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि महज 2 रुपये के आस-पास की कीमत वाला ये शेयर पांच साल में ही 1100 रुपये के पार निकल गया है. बीते कारोबारी दिन ये Stock Market में कारोबार के दौरान 1134 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, मार्केट बंद होने पर इसमें गिरावट आई और ये फिर भी 1070.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ.
5 साल में ऐसे की पैसों की बरसात
प्रवेग के शेयर (Praveg Ltd Share) की पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो कंपनी के एक शेयर की कीमत 23 जनवरी 2019 को महज 2.37 रुपये थी और बीते शनिवार को ये स्टॉक 1134 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. शनिवार के बंद भाव 1070.30 के हिसाब से देखें, तो इन पांच साल में इस शेयर ने 44,310 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. बीते एक साल में इससे मिला रिटर्न 195 फीसदी, जबकि छह महीने में 127 फीसदी रहा है. यानी दूसरे शब्दों में कहें तो साल में ही इस शेयर ने अपने लखपति निवेशकों को करोड़पति में तब्दील कर दिया है.
एक महीने में 413 रुपये बढ़ा शेयर प्राइस
इस शेयर में बीते कुछ दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिली है. इस Praveg Share में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बीते एक महीने में 63 फीसदी का रिटर्न मिलाहै और उनके द्वारा खरीदे गए शेयर के भाव में 413.80 रुपये तक का इजाफा हो गया है. प्रवेग लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Praveg Ltd MCap) 2440 करोड़ रुपये है. इसके शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1300 रुपये है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 336 रुपये है.
अयोध्या और राम मंदिर से कनेक्शन
अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी Praveg Ltd का अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) से भी कनेक्शन है. दरअसल, इस कंपनी ने नवंबर 2023 में अयोध्या में लग्जरी रिसॉर्ट (Luxury Resort) खोला था. प्रवेग लिमिटेड लग्जरी टेंट सिटी डेवलप करती है और अयोध्या में भी राम जन्मभूमि के आस-पास यह कंपनी टेंट सिटी (Tent City In Ayodhya) डेवलप करेगी. इसके साथ ही वाराणसी में इसके पास टेंट सिटी का प्रोजेक्ट है, तो लक्षद्वीप में पर्यटन सिटी सिटी डेवलप करने का प्लान कर रही है. कंपनी के शेयर में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है