
जबलपुर में रसगुल्ले की चोरी के बाद अब नमक चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात देवताल के पास एक किराना दुकान के बाहर हुई, जहां एक अज्ञात चोर एक्टिवा से आकर नमक की पांच बोरियां चुरा ले गया। यह घटना 30 अप्रैल की तड़के लगभग 4:45 बजे हुई, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।
दुकान संचालक जयपाल सिंह प्रजापति उर्फ छोटे ने गढ़ा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है और फुटेज भी सौंपा है। पुलिस अब अज्ञात नमक चोर की तलाश में जुट गई है।
जयपाल सिंह का कहना है कि वह कई सालों से दुकान के बाहर नमक की बोरियां रखता आ रहा है, लेकिन कभी चोरी नहीं हुई। 30 अप्रैल की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि बाहर रखी पांच नमक की बोरियां गायब थीं। उन्होंने तुरंत CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें दिखा कि एक व्यक्ति सफेद रंग की एक्टिवा लेकर आया और एक के बाद एक पांच बोरियां गाड़ी में रखकर चला गया।
1 हजार की थी नमक की बोरियां
चोरी गई नमक की बोरियों की कीमत लगभग 1,000 रुपए बताई जा रही है।
55 सेकेंड के CCTV वीडियो में दिख रहा है कि युवक बिना किसी घबराहट के नमक की बोरियां एक्टिवा में रखता है और फिर निकल जाता है। थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नमक चोरी की यह घटना अब स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। गौरतलब है कि इससे पहले जबलपुर के सिहोरा में स्थित एक बेकरी से 165 रुपए के रसगुल्ले और गुटखा चोरी हो गए थे। अब नमक चोरी की घटना सामने आईं है।