
बीना रेलवे स्टेशन पर आवारा मवेशी ने हमला कर एक महिला यात्री को घायल कर दिया। महिला सावित्री बाई सागर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी गाय ने पीछे से हमला कर दिया। उनके हाथ में खरोंच आई है। इसी घटना में शिक्षक रूप सिंह चढ़ार और उनके दो मित्र बाल-बाल बच गए।
स्टेशन के सभी 6 प्लेटफॉर्म और रेल पटरियों पर 20 से अधिक मवेशी खाने की तलाश में घूमते रहते हैं। ट्रेनों की आवाजाही के समय ये मवेशी प्लेटफॉर्म पर पहुंच जाते हैं। यात्रियों के खाने के सामान पर झपट्टा मारते हैं। यात्री शिकायत नहीं करते, इसलिए स्टेशन प्रबंधन इस समस्या को अनदेखा करता है।
गोसेवक राजेंद्र यादव के अनुसार, हर महीने तीन से चार जानवरों के ट्रेन से टकराने की सूचना मिलती है। वे घायल जानवरों का इलाज कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते हैं।
भोपाल रेल मंडल के पीआरओ नवल अग्रवाल ने कहा कि आवारा मवेशियों को हटाने की कार्रवाई जारी है। उन्होंने यात्री के घायल होने की जानकारी मिलने पर जांच का आश्वासन दिया है।