
रीवा में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर हुई कहासुनी और गाली-गलौज में एक युवक के साथ मारपीट हुई। उधर युवक की पत्नी ने शिक्षक पर आरोप लगाया कि उसने घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की। महिला ने बताया कि शिक्षक लगातार 10 मिनट तक उसे बैड टच करता रहा।
घटना 30 अप्रैल की है। थाने से कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार गुरुवार को शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां एडिशनल एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। पूरा मामला गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रनगढ़ गांव का है।
बताया गया कि शिक्षक अमरपाल सिंह शासकीय माध्यमिक शाला सिंगठी में पदस्थ है। जिससे पीड़ित परिवार का पुराना विवाद चल रहा था। महिला का आरोप है कि पति से विवाद के बाद शासकीय शिक्षक मेरे घर में घुस गया। उसने मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मुझे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने कोशिश की।
इस बीच मैं लगातार चिल्लाती रही। हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों और आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करवाया गया। दरिंदे ने मेरी इज्जत लूटने की पूरी कोशिश की।
आरोप- शिक्षक ने की दादागिरी
महिला के पति ने बताया कि शासकीय शिक्षक अपने पद की गरिमा को दरकिनार कर लगातार दादागिरी करने की कोशिश की। एक दिन रात में जब मैं दुकान में सामान लेने के लिए गया हुआ था। उसी समय शिक्षक के द्वारा भीमराव अंबेडकर को गाली दी। मैंने खुलेआम विरोध कर दिया। जिस पर शिक्षक के द्वारा मुझे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
मैं वहां से किसी कदर अपनी जान बचाकर घर भागा तो बदमाश हमारे घर में भी आ धमके। मेरी बीवी के साथ मारपीट और दुष्कर्म ,की कोशिश की गई।
गुरुवार को हम अपनी फरियाद लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। उन लोगों का वर्चस्व होने की वजह से थाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए पूरे मामले में हम पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
बताया गया कि एडिशनल एसपी आरती सिंह ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है। साथ ही पीड़ित परिवार की बातों को गौर से सुनते हुए थाना प्रभारी को पूरे मामले में जांच के निर्देश भी दे दिए हैं। हालांकि पूरे मामले में शासकीय शिक्षक अमरपाल की तरफ से आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है।