
सागर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम से प्रोफाइल बनाकर 22 वर्षीय हिंदू युवती से दोस्ती की। खुद को हिंदू बताकर मंदिर ले गया, माथे पर तिलक लगाता था। बाद में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़िता ने महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक फरहान मकरानी और उसके साथी रोहित कुशवाहा पर मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती पीड़िता मूल रूप से पन्ना जिले की रहने वाली है और सागर में रहकर पढ़ाई कर रही है। मार्च 2024 में गोपालगंज क्षेत्र में रह रही थी। तभी ‘नमन’ नाम की आईडी से इंस्टाग्राम पर मैसेज आया। पूछने पर युवक ने खुद को “गोलू, मकरोनिया” निवासी बताया।
माथे पर तिलक, मंदिर की सैर और शादी का वादा चैटिंग के बाद बातचीत बढ़ी और मोबाइल नंबर भी ले लिया। मुलाकातें शुरू हुईं। युवक हमेशा खुद को हिंदू बताता था। माथे पर तिलक लगाकर आता और मंदिर घुमाने ले जाता। मई-जून में युवक ने पीड़िता को मकरोनिया में नया रूम दिलाया।
बर्थडे पर किया दुष्कर्म, फिर देता रहा धमकी 18 जुलाई 2024 को बर्थडे मनाने के बहाने युवक कमरे पर आया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बदनाम करने की धमकी देता रहा।
असलियत पता चली तो किया किनारा अक्टूबर 2024 में युवती को पता चला कि युवक का असली नाम फरहान मकरानी है, जो सदर कैंट क्षेत्र का रहने वाला है। इसके बाद उसने दूरी बना ली। लेकिन 7 दिसंबर की रात फरहान फिर कमरे पर आया, जबरन संबंध बनाए और धर्म बदलने का दबाव डाला।
मंदिर के पास मिली धमकी, थाने पहुंची पीड़िता 30 अप्रैल को भगवानगंज स्थित शनि मंदिर दर्शन के दौरान फरहान और उसका दोस्त रोहित मिले। वहां भी धर्म परिवर्तन की बात कहकर धमकी दी गई उसने बोला कि “अगर धर्म नहीं बदला तो जान से मार देंगे।” इसके बाद पीड़िता मौके से भागी और परिचितों को घटना बताकर थाने पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया मामला महिला थाना पुलिस ने फरहान मकरानी और उसके दोस्त रोहित कुशवाहा के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।