
सागर के देवरी थाना क्षेत्र के देवरी-रहली मार्ग पर ग्राम कोपरा के पास मंगेला तिराहे पर रविवार देर रात बोलेरो और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर में बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई। तभी अचानक वाहनों में आग लग गई। आग देख बोलेरो में सवार लोग नीचे उतरे और बाइक सवार युवक को घटनास्थल से हटाया।
इसी दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस और फायर फाइटर गाड़ी मौके पर पहुंची। मशक्कत कर आग बुझाई। आगजनी में बोलेरो और बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गए। वहीं बोलेरो और बाइक पर सवार चार लोग सुरक्षित हैं। देवरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पेट्रोल लीक होने के कारण लगी आग
घटना के समय बोलेरो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हुई। तभी बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई और कुछ दूर तक घिसटी। जिससे बाइक का पेट्रोल लीक हुआ और घिसटने से उठी चिंगारी के कारण वाहनों में आग लग गई। हालांकि पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
