
रीवा में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जिले के अंदर एक बार फिर चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ाई है। एक के बाद एक थाना क्षेत्र में हो रही वारदातों पर पुलिस भी लगाम नहीं लगा पा रही है।
गढ़ थाना अंतर्गत एक रात में दो घरों की चोरी के बाद बदमाशों ने अब रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के हनुमानपुर स्थित पाल परिवार के घर को निशाना बनाया है।
जहां बदमाशों ने घर की दीवार से सेंधमारी कर अंदर प्रवेश किया और सोनी-चांदी के आभूषण समेत नकदी पार कर दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक हनुमान नगर में रहने वाले रामायण पाल के घर की दीवार में सेंधमारी करते हुए बदमाश अंदर प्रवेश किए और बक्सा-पेटी लेकर भाग निकले।
महेंद्र पाल ने बताया कि चोरी के बाद बदमाशों ने घर से दूर बक्सा पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे साढ़े तीन तोला सोने के आभूषण और डेढ़ किलो चांदी सहित 60 हजार रुपए लेकर चम्पत हो गए। जबकि अन्य सामग्री खेत में ही छोड़ गए। चोरी।किए गए सामान की कुल कीमत 10 लाख से अधिक बताई गई है।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। मुखबिर तंत्र और अन्य माध्यमों से सूचना एकत्रित की जा रही है।