
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। दमोह जिले के दो छात्रों ने प्रदेश की टॉप 10 सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। हटा के न्यू बुंदेलखंड पब्लिक स्कूल की छात्रा तरन्नुम रंगरेज ने 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है।
वहीं जबेरा के मॉडल स्कूल के छात्र दिव्यांश यादव ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है। दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के प्राचार्य, कक्षा शिक्षक और माता-पिता के सहयोग को दिया है।
उन्होंने घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की। हालांकि, समग्र परिणाम की दृष्टि से दमोह की स्थिति चिंताजनक है। जिले को प्रदेश में 52वीं रैंक मिली है। पिछले वर्ष भी जिले का प्रदर्शन इसी प्रकार का रहा था।