
गर्मी के बढ़ते प्रकोप और जल संकट की आशंका को देखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सागर जिले की सुनार नदी के पानी के पेयजल के अलावा अन्य किसी भी उपयोग पर रोक लगा दी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद रहली द्वारा कलेक्टर को भेजे गए पत्र में बताया गया कि सुनार नदी में पानी की मात्रा लगातार घट रही है, जिससे रहली तहसील की नगरीय पेयजल आपूर्ति पर संकट मंडरा रहा है। सुनार नदी इस क्षेत्र के लिए एकमात्र प्रमुख जल स्रोत है। किसानों द्वारा सिंचाई के लिए अत्यधिक जल उपयोग करने के चलते नदी का जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे रहली और गढ़ाकोटा दोनों क्षेत्रों में पेयजल संकट की स्थिति हो सकती है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम एवं उसके संशोधन (2002) के तहत यह निर्णय लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।