
सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां पिता-पुत्र दंडवत होते हुए जनसुनवाई स्थल तक पहुंचे। तपती धूप में सिद्दू यादव और उनके बेटे जागेश यादव ने जमीन पर सरे भरते हुए अपनी व्यथा प्रशासन तक पहुंचाई।
ग्राम पड़रिया निवासी जागेश यादव ने बताया कि उनकी 15 डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। नायब तहसीलदार परसोरिया ने 4 दिसंबर 2024 को खसरा नंबर 841 रकबा 0.06 हेक्टेयर भूमि से मानसिंह यादव, जसवंत, मिट्ठू और गोकल यादव को बेदखल कर आवेदक को कब्जा सौंपने का आदेश दिया था। आदेश में सात दिन में कब्जा दिलाने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
7 बार आवेदन दिया, नहीं हुई सुनवाई
जागेश ने बताया कि वे सात बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। मजबूर होकर आज भीषण गर्मी में बुजुर्ग पिता के साथ दंडवत होकर न्याय की गुहार लगाने आए हैं। उनकी मांग है कि प्रशासन अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर उन्हें जमीन का कब्जा दिलाए।
तहसीलदार कोर्ट से अवैध कब्जा हटाने का आदेश होने के बावजूद कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार को इस अनूठे विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा।