
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के बड़े पुल के पास मंगलवार को एक ऑटो रिक्शा बेकाबू होकर आगे चल रही कार से टकरा गया। हादसे में ऑटो में सवार कॉलेज की चार छात्राएं और चालक घायल हो गए। दो छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना के समय कृषि महाविद्यालय रनगुवां की छात्राएं गढ़ाकोटा के बाजार से खरीदारी कर कॉलेज लौट रही थीं। ऑटो में चालक समेत कुल छह लोग सवार थे। बड़े पुल के पास अचानक ऑटो बेकाबू होकर आगे चल रही कार से टकरा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा पहुंचाया। भारती शर्मा और रितू को हाथ और सिर में गंभीर चोटें आने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर ही किया गया।
ड्यूटी डॉक्टर दीपश शर्मा ने बताया
सड़क दुर्घटना में घायल छह लोगों में से चार कॉलेज की छात्राएं थीं। दो गंभीर घायलों को रेफर किया गया है, जबकि शेष का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है।
