
सागर के रहली थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सिकंदर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया।
यह था मामला
मंगलवार शाम को प्रकाश अहिरवार (30) अपने साथी गोलू अहिरवार के साथ रहली से बैंक स्टेटमेंट लेकर लौट रहा था। बलेह पुलिस चौकी क्षेत्र में बरखेड़ा सिकंदर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रहली अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू का इलाज जारी है।
परिजनों का आरोप
मृतक की बहन सूरज बाई ने बताया कि चार दिन पहले उनके भाई के घर से मुकंद नामक व्यक्ति ने 40 हजार रुपए चोरी किए थे। इस मामले में पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी पक्ष धमकी दे रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश में दुर्घटना कराकर हत्या की गई है।
बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों के चक्काजाम के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
