
बीना में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम हड़कलखाती के तालाब के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भूमिपूजन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में विधायक निर्मला सप्रे ने बीना अस्पताल की समस्याओं को उठाया।
मंत्री राजेंद्र शुक्ल दोपहर 12 बजे हड़कलखाती गांव पहुंचे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में तालाब जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया। साथ ही प्रतीकात्मक श्रमदान भी किया।
विधायक ने जल संरक्षण के लिए संकल्प लेने पर जोर दिया। उन्होंने बीना अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी और 100 बिस्तर अस्पताल निर्माण में आ रही समस्याओं को भी उठाया। मंत्री ने आपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई के लिए सेना को बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान जब मंत्री ने सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी से बीएमओ के बारे में पूछा, तो विधायक ने बताया कि अस्पताल में बीएमओ नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्तियां करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, गौरव सिरोठिया, पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।