
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर्स की भर्ती और प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शनिवार को कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में एसपी संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में सिविल डिफेंस प्लान तैयार किया गया है, जिसे सभी संबंधित विभागों के साथ साझा किया जाएगा। जल्द ही वालंटियर्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में राजस्व, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, पीएचई, ऊर्जा, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, महिला बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, अग्निशमन, निर्माण, सफाई, अतिक्रमण, वसूली, सीडीपीओ, सीएमओ, बीएमओ, डिलीवरी बॉय, स्पा सेंटर, मसाज सेंटर, ब्यूटी पार्लर, ट्रेवल्स एजेंसी, साइबर कैफे, होटल, लॉज, धर्मशाला, जनपद पंचायत, नगर पालिका सीएमओ, आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में ड्रोन उड़ाने की घटनाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है। राज्य सरकार जल्द ही ड्रोन संचालन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करेगी। साथ ही, नागरिक सेवाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं और उन्हें तत्काल सेवा में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
आपदा की स्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। अस्पतालों की छतों पर रेड क्रॉस चिन्ह लगाए जा रहे हैं और दवाइयों की उपलब्धता, बैड की संख्या, आदि की जानकारी सुनिश्चित की जा रही है।