
सागर के रहली थाना क्षेत्र में चोरों ने सूने मकान में सेंध लगाई। चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। घर में रखे नकद रुपए और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। वारदात सामने आते ही फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है, पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, फरियादी राहुल राजपूत रहली के वार्ड क्रमांक 4 में सागर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास रहता है। शनिवार की रात मकान में ताला लगा था। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने मकान के दरवाजे पर लगा ताला और कुंडी तोड़ दी। वह घर के अंदर पहुंचे। घर में अलमारी और सूटकेस में रखे सोने-चांदी के गहने पायल, बिछिया, चेन समेत अन्य सामान और 1.40 लाख रुपए लेकर भाग गए।
फरियादी घर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल ने वारदात स्थल से आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।