
छतरपुर में खेत में गिरे तार में करंट फैलने से 5 गायों की मौत हो गई। खेत मालिक की सूचना के बाद भी न तो मृत गायों के शव हटाए गए और न ही क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किए गए। सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में आवारा कुत्ते मृत गायों के शवों को नोचते दिखाई दे रहे हैं। इससे इलाके में बदबू और बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
खेत मालिक ने बिजली कर्मचारी को दी थी सूचना
खेत मालिक कल्लू पटेल ने बताया कि 8 मई को तेज हवा और बारिश के कारण बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया था। कल्लू ने छह बार अधिकारियों को फोन किया। तार टूटने की सूचना तुरंत बिजली कर्मचारी बंसी यादव और विस्सू अवस्थी को दी, हर बार अधिकारियों ने दो घंटे में आने का आश्वासन दिया। लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
रविवार को लाइन चालू रहने के कारण खेत में चर रही पांच गायें करंट की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंडित देव प्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज से लगभग 300 मीटर दूर कल्लू पटेल के खेत में हुई। खेत मालिक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
डीई ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार
सिविल लाइन टीआई वाल्मीकि चौबे ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। बिजली विभाग के डीई आरए मिश्रा ने मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला देते हुए प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।