
घटना बीना में मंडीबामोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ऐरण में हुई। यहां 45 वर्षीय किसान रमेश पाल की करंट लगने से मौत हो गई।
रमेश ने अपने खेत में मूंग की बोवनी की थी। रविवार शाम को वह खेत में पानी देने के बाद मेढ़ पर आराम करने बैठे। मेढ़ पर फेंसिंग लगी थी और उसके सहारे चार बिजली के तार निकले हुए थे। इसी दौरान वह फेंसिंग के संपर्क में आए और करंट लगने से मौके पर ही बेहोश हो गए।
उनके छोटे भाई मुलायम ने बताया कि रात में रमेश को अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह कांग्रेस नेता इंदर सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मंडीबामोरा चौकी प्रभारी से शीघ्र पोस्टमार्टम और मामले की जांच की मांग की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
