
जबलपुर में सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर मझगवां थाना प्रभारी का एक व्यक्ति को खींचते हुए थाने ले जाने का वीडियो सामने आया है। थाना प्रभारी बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे और बाइक सवार युवक इसका विरोध कर रहा था।
इससे नाराज टीआई धन्नू सिंह प्रतापपुर निवासी भोलू अनंतराम की कॉलर पकड़कर खींचते हुए थाने ले गए। इस दौरान भोलू की पत्नी चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन टीआई और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ा। इसी बीच स्थानीय लोग कहते रहे कि मारपीट क्यों कर रहे हैं, चालान काट दीजिए।
इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए थाने में धरना दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
चालानी कार्रवाई को लेकर शुरू हुआ विवाद
पूरा विवाद सड़क पर पार्किंग और चालानी कार्रवाई को लेकर हुआ। दरअसल, टीआई धन्नू सिंह फोर्स के साथ बाजार भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान सड़क पर बाइक खड़ी देखकर उन्होंने चालानी कार्रवाई शुरू की। इनमें एक बाइक प्रतापपुर गांव के भोलू अनंतराम की भी थी।
पीड़ित बोला- साहब गाड़ी तो किनारे खड़ी है
भोलू अनंतराम पत्नी और दो साल के बेटे के साथ खरीदारी करने बाजार आया था। अपनी गाड़ी पर कार्रवाई होती देखकर भोलू दौड़कर थाना प्रभारी के पास पहुंचा और कहा- साहब गाड़ी तो सड़क किनारे खड़ी है। इस पर टीआई भड़क गए और खुद ही बाइक को थाने ले जाने लगे।
पीड़ित भोलू ने जब कार्रवाई का विरोध किया तो टीआई उसे खींचकर ले जाने लगे। इस दौरान उसकी पत्नी चीखती-चिल्लाती रही, पर किसी ने उसकी एक ना सुनी। इस दौरान मझगवां थाने के पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे थे।
लोग कह रहे थे- साहब गाड़ी का चालान करो
1 मिनट 25 सेकेंड के वीडियो में अनंतराम की पत्नी कहते हुए नजर आ रही है कि मेरे पति को पुलिस ने क्यों मारा। वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि साहब आप गाड़ी का चालान कर दो, पर इस तरह से बीच सड़क पर लड़ाई तो मत करो। यह घटनाक्रम आधे घंटे तक चला।