
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में चोरों ने जम्मू-कश्मीर में तैनात एक आर्मी जवान के सूने मकान को निशाना बनाया। चोर घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त जवान की पत्नी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में खुरई गई हुई थी। घटना की जानकारी पड़ोसी ने फोन पर दी, जिसके बाद मामला उजागर हुआ।
फरियादिया महिमा तिवारी पति सौरभ तिवारी निवासी कृष्णा नगर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। वह स्वयं शादी समारोह में भाग लेने खुरई गई थीं।
सोमवार को पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। वह तत्काल सागर लौटीं और देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था। घर के अंदर अलमारी का लॉक भी टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
जेवरात और नकदी ले गए चोर
महिमा तिवारी के अनुसार, अलमारी में रखे दो जोड़ी सोने के टॉप्स, एक लॉकेट, 5 जोड़ी चांदी की बिछिया और करीब 5 हजार रुपए नकद गायब थे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मकरोनिया पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।