
सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी शराब और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत 1.27 लाख रुपए बताई जा रही है।
मोतीनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी से बायपास रोड होते हुए अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धर्माश्री से बायपास रोड की ओर जा रही स्कूटी (MP 38 ZD 8676) को रोक लिया। स्कूटी पर सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपने नाम वीरेंद्र पिता रामप्रसाद गंधर्व (28 वर्ष), निवासी तिग्गड़ा, राहतगढ़ और आशीष पिता सुदामा प्रसाद वैद्य (28 वर्ष), निवासी मसवासी बहेरिया बताए।
डिग्गी से निकली 61 लीटर शराब
पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिग्गी से 340 पाव (61.2 लीटर) देशी लाल मसाला शराब बरामद हुई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 37,400 रुपए है, जबकि इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत 90,000 रुपए आंकी गई है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उनसे यह जानकारी जुटाई जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां खपाने ले जाया जा रहा था। मामले की जांच जारी है।