
रीवा की बीहर नदी में रविवार शाम डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद बाबा घाट से बरामद किया गया। युवक की तलाश में एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगातार दो दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। उसकी पहचान 17 वर्षीय गौरव तिवारी के रूप में हुई है, जो मऊगंज जिले के नईगढ़ी का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, गौरव रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ बाबा घाट आया हुआ था। इसी दौरान वह नदी में नहाते वक्त गहराई में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।
एसडीआरएफ टीम के सदस्य विकास कुमार नामदेव ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर से सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। पहले दिन रात हो जाने की वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा। सोमवार सुबह से दोबारा तलाशी शुरू की गई और आखिरकार शव बाबा घाट से बरामद कर लिया गया।
मर्ग कायम, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि युवक की मौत की जांच के लिए मर्ग कायम कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
