
2006 बैच के आईएएस अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने सोमवार को जबलपुर संभाग के नए कमिश्नर के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का असर ज़मीन पर दिखना चाहिए, इसके लिए वे संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करेंगे।
धनंजय सिंह भदौरिया इससे पहले पन्ना, श्योपुर और नर्मदापुरम जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा वे मप्र हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर, आयुक्त अनुसूचित जाति विकास, और अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध संचालक जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
नए कमिश्नर ने कहा कि “योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, यही मेरी प्राथमिकता होगी। केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाने, जनता से सीधा संवाद रखने, और हर जिले की ज़मीनी ज़रूरतों के अनुसार योजनाओं को लागू करने पर फोकस रहेगा।