
छतरपुर के हरपालपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन मोहल्ला वार्ड क्रमांक 5 में नल-जल योजना की पाइपलाइन को लेकर मंगलवार देर रात विवाद हो गया। कमलेश अहिरवार ने अपने पड़ोसी जगदीश अहिरवार (35) पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कमलेश के घर पानी नहीं पहुंचने पर उसने जगदीश पर पाइप तोड़ने का आरोप लगाया और गालियां दीं। विरोध करने पर कमलेश ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे जगदीश बेहोश हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जगदीश जमीन पर बेहोश पड़ा दिखाई दे रहा है।
परिवार के लोग जगदीश को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में 12 टांके लगाए हैं। हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घायल पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।