
बीना में मंगलवार रात एक बजे शराब ठेके के कर्मचारियों ने छोटी बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र के गणेश वार्ड में एक घर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने हवा में गोलियां चलाईं और घर में रखी दो बाइक को नुकसान पहुंचाया।
शोर की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।
पीड़ित ने कहा- जान से मारने की धमकी दी
मकान मालिक रिंकल कोहली ने बुधवार दोपहर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शराब दुकान के कर्मचारी आनंद राय, बबलू चौहान, गौरव राय समेत 10 लोग तलवार, लाठी और बंदूक लेकर आए। आरोपियों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने के बाद जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने केस दर्ज किया
छोटी बजरिया पुलिस चौकी प्रभारी आरके जोरम के अनुसार, यह विवाद संभवतः अवैध शराब के विक्रय को लेकर हुआ है। पुलिस ने रिंकल कोहली की शिकायत पर आनंद राय, गोलू चौहान सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिले में सिंगल शराब ठेके की व्यवस्था लागू होने के बाद से लाइसेंसी दुकानों पर अधिक दाम पर शराब बिक रही है। इसके कारण अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। कई वार्डों में कम कीमत पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
