
रीवा नगर निगम प्रशासन ने निराला नगर वार्ड-9 स्थित बंसल बस्ती में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक मकानों को जमींदोज कर दिया है। यह कार्रवाई मंगलवार से शुरू हुई थी, जो बुधवार को भी जारी रही। बस्ती नाले के किनारे स्थित थी और हर साल बारिश में जलभराव की चपेट में आ जाती थी।
नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने बताया कि यह अतिक्रमण वर्षों से चला आ रहा था और बारिश में बस्ती पूरी तरह डूब जाती थी। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन आवंटित कर पक्के मकानों में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरी कार्रवाई शांति और व्यवस्था के साथ की जा रही है।
हालांकि कुछ रहवासी इस विस्थापन का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय निवासी विष्णु बंसल ने कहा, “मैंने जानबूझकर पीएम आवास योजना में नाम दर्ज नहीं कराया, क्योंकि वहां मेरा निस्तार संभव नहीं है। अब मेरे पास रहने की कोई जगह नहीं है।”
संदिग्ध गतिविधियों का अड्डा बन गई थी बस्ती
नगर निगम के अनुसार, इस क्षेत्र में लंबे समय से संदिग्ध और अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। यहां सरस्वती स्कूल, पॉलीटेक्निक कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शैक्षणिक संस्थानों के पास होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था। कई लोग प्रधानमंत्री आवास मिलने के बावजूद बस्ती छोड़ने को तैयार नहीं थे।
जल्द बताएंगे अतिक्रमण की कुल संख्या
नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के अधिकारी सुखेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक मकानों को हटाया जा चुका है। अतिक्रमण की कुल संख्या की पुष्टि जल्द की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, बार-बार मिल रही शिकायतों, बस्ती की स्थिति और जलभराव की गंभीर समस्या को देखते हुए यह कार्रवाई आवश्यक थी। अब यह जमीन नगर निगम की स्वच्छ और नियंत्रित उपयोग के लिए खाली हो गई है।