
मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। इस घटना में दो युवकों अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्रीकांत कुशवाहा की हाल गंभीर बनी हुई, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय की है जब बाइक पर सवार होकर तीनों युवक शहपुरा से पाटन लौट रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
रात होने के कारण काफी देर तक तीनों ही सड़क किनारे पड़े रहे, कुछ ग्रामीणों की जब उन पर नजर पड़ी तो तुरंत ही पाटन थाना पुलिस और 108 को सूचना दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक दो युवकों के सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने बुधवार सुबह दोनों युवकों के शव पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।
पाटन थाना अंतर्गत जुगतरा गांव के रहने वाले श्रीकांत कुशवाहा, अतुल कुशवाहा और सचिन दहिया बाइक पर सवार होकर शहपुरा से पाटन लौट रहे थे, इस दौरान जैसे ही उनकी बाइक ग्राम धनेटा के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया। घटना में घायल तीसरे युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि
जिस वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा है, उसकी तलाश की जा रही है, शहपुरा और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। श्रीकांत की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पाटन थाना पुलिस ने मर्ग कायम पर जांच शुरू कर दी है