
सागर के कनेरादेव मार्ग पर निर्माणाधीन पुल का जाला गिरने से एक मजदूर की मौत हाे गई थी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मोतीनगर चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि, गुरुवार शाम करीब 7 बजे पुल का जाला गिरने से राकेश अहिरवार (36) समेत तीन मजदूर घायल हुए थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। परिवार का आरोप है कि ठेकेदार ने काम के दौरान कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिए थे।
अधिकारियों की समझाइश पर माने
चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। नियमानुसार मृतक के परिवार की मदद और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन माने।
मोतीनगर TI जसवंत सिंह ने बताया
प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर मामला दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।