
बीना रेलवे स्टेशन पर रेलवे टिकट चेकर्स की ओर से यात्रियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पिछले दो दिनों में तीन यात्रियों के साथ मारपीट की घटनाएं हुईं। जीआरपी ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे अशोकनगर के पिपरई निवासी रनवीर लोधी अपने 15 वर्षीय बेटे अनुज के साथ सांची से बीना मेमू ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर तीन टीसी ने उन्हें रोका। टिकट दिखाने से पहले ही एक टीसी ने उन्हें धक्का दे दिया। रनवीर गिर गए और उनके सिर में चोट आ गई।
इसी ट्रेन के यात्री अंकित श्रीवास्तव के पास टिकट नहीं था। वह जुर्माना भरने को तैयार थे। लेकिन टीसी ने उनसे मारपीट की और 1620 रुपए छीन लिए।
एक दिन पहले मुंगावली निवासी प्रहलाद लोधी के साथ भी ऐसी ही घटना हुई। वह मंडीबामोरा जाने वाले थे, लेकिन नींद में बीना पहुंच गए। टिकट लेने के लिए स्टेशन के बाहर जा रहे थे।
फुट ओवर ब्रिज पर टीसी ने उन्हें रोका और चैंबर में ले जाकर मारपीट की। प्रहलाद पुलिस में चयनित हैं और जुर्माना देने को तैयार थे। जीआरपी ने सभी पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण करवाया है। आरोपी टीसी के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं।
प्रबंधन से मांगी तैनात कर्मचारियों की जानकारी
जीआरपी थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। स्टेशन प्रबंधन से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।