
सागर के केसली थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय भांजी के साथ मामा ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की मां ने थाने में आकर शिकायत की।
बताया कि वह अपनी 7 वर्षीय बेटी को नानी के घर छोड़कर सागर गई थी। तभी पीड़िता का मामा पीड़िता के साथ और दो अन्य बच्चे मोहल्ले के खेल रहे थे। जिन्हें उसने फ्रूटी दिलाई। मोहल्ले के दो बच्चों को उनकी मां ने बुला लिया। वे अपने घर चले गए। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे पीड़िता को आरोपी मामा अपनी गोदी में बैठाकर कमरे में ले गया। जहां उसने पीड़िता के साथ गलत काम किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।
आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुखबिर सूचना तंत्र सक्रिय किया। साइबर सेल की मदद ली। इसी दौरान केसली के पास आरोपी के होने की सूचना मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। केसली थाना प्रभारी हरिराम मानकर ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने घटना करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।