
सागर में सर्व धर्म कौमी एकता के प्रतीक कुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह. अलैह पीली कोठी वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया है। बाबा की दरगाह पर यह 75वां उर्स है। उर्स के पहले दिन शुक्रवार रात नमाज मगरिब के दरगाह प्रबंध कमेटी, उर्स कमेटी और बाबा के श्रद्धालुओं, अकीदतमंदों के द्वारा पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश की गई।
तबर्रुख (प्रसादी) का वितरण किया गया। संदली चादर तहसीली तिराहे स्थित स्व.मदन बाबा के निवास से शुरू हुई जो शहर के मुख्य मार्ग से गश्त कर पीली कोठी दरगाह पर पेश की गई। बाबा की दरगाह पर संदली चादर पेश होने के साथ ही तीन दिवसीय सालाना उर्स शुरू हुआ और बाद नमाज इशां शरीफ हुई। पीली कोठी वाले बाबा के उर्स के आयोजक और पार्षद अब्दुल नईम खान ने बताया कि उर्स में शनिवार को कव्वाली कार्यक्रम आयोजित होगा।
रात 9 बजे कव्वाली प्रोग्राम का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार गुलाम बारिश कव्वाल पार्टी और शीबा परवीन कव्वाला पार्टी के बीच पूरी रात कव्वाली और गजलों का मुकाबला होगा। उर्स के आयोजक खान ने बाबा के श्रद्धालुओं से उर्स में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस दौरान दरगाह प्रबंध कमेटी, उर्स कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।