
जबलपुर में 6 टुकड़ों में मिली युवक की लाश के बारे में नया खुलासा हुआ है। वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड सहित तीनों आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करने की बात कबूली है। मास्टरमाइंड होमगार्ड जवान है। उसने पत्नी की मौत का बदला लेने के लिए बेटे औ दामाद के साथ मिलकर हत्या की। इसकी प्लानिंग वो पिछले एक महीने से कर रहा था।
पहले जान ले क्या था घटनाक्रम
जबलपुर के त्रिमूर्ती नगर में 13 मई को कीचड़ से भरे गड्ढे में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने गोहलपुर थाना पुलिस को सूचना दी। नगर निगम की टीम के साथ पुलिस ने जब सर्चिंग की तो पता चला कि एक युवक की हत्या करने के बाद उसके टुकड़े किए गए और फिर एक बैग में भरकर कीचड़ में फेंक दिया। युवक का एक हाथ और सिर गायब था, इस वजह से उसकी पहचान करना मुश्किल था।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए पीएम के लिए शव मेडिकल कॉलेज भेजा। मृतक के हाथ पर टैटू बना मिला। जिसमें अंग्रेजी में मंजू परम और रिस्टबैंड पर महाकाल लिखा हुआ था। शव का सिर ना होने के कारण पुलिस को पहचान करना मुश्किल जा रहा था। जिसके चलते गोहलपुर पुलिस ने जिले के सभी थाने में मृतक के टैटू और रिस्टबैंड की फोटो भेजी।
पुलिस ने लिया दो दिन की रिमांड
गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की रिमांड ली गई है। जिस बका और बैट से परम सिंह की हत्या की गई थी, वह अभी बरामद नहीं हुआ है। टीआई ने दैनिक भास्कर को बताया कि पूछताछ में आरोपी राकेश का कहना था कि उसकी पत्नी प्रिया की हत्या परम सिंह ने की थी, और अब उसकी हत्या करके खून का बदला खून से लिया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद शव को घर से दूर ले जाने की कोशिश भी की गई थी, पर उसमें सफलता नहीं मिली, जिसके चलते घर की छत से कीचड़ में शव को फेंक दिया।
गोरा बाजार थाना पुलिस ने की पहचान
मृतक के हाथ में टैटू और रिस्टबैंड की फोटो से गोरा बाजार थाना पुलिस ने पहचान की। पुलिस ने बताया कि 11 मई की सुबह कजरवारा, पटेल मोहल्ला में रहने वाला परम सिंह ठाकुर (40) अचानक ही गायब हो गया। शाम को परम की बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई घर नहीं पहुंचा है। गोरा बाजार थाना पुलिस के साथ मिलकर गोहलपुर पुलिस ने पटेल मोहल्ले में पूछताछ की तो पता चला कि करीब एक साल पहले मृतक परम सिंह का पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड सैनिक राकेश कटारिया से विवाद हुआ था। दोनों परिवार वालों के बीच आए दिन तनाव की स्थिति भी बनती थी।
परम को समझता था पत्नी का हत्यारा
गोरा बाजार थाना के पटेल मोहल्ला में रहने वाले होमगार्ड सैनिक राकेश कटारिया (50) की पत्नी प्रिया कटारिया (45) की 22 दिसंबर को घर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। राकेश का कहना था कि परम सिंह ने बदला लेने के लिए अपने भांजे के साथ मिलकर उसकी पत्नी प्रिया की हत्या की है। राकेश ने गोरा बाजार थाने में मर्ग कायम कर मामले की जांच करने की मांग भी की थी। पत्नी प्रिया की मौत के बाद राकेश गोरा बाजार क्षेत्र छोड़कर गोहलपुर के त्रिमूर्ती नगर में किराए का मकान लेकर बेटे सोहल के साथ रहने लगा।
एक माह पहले बनाया हत्या का प्लान
पत्नी की मौत से होमगार्ड सैनिक राकेश इस कदर नाराज था कि उसने एक माह पहले ही परम सिंह की हत्या का प्लान बनाया। सिविल लाइन हेड आफिस में पदस्थ राकेश सिंह ने कई बार परम सिंह के घर के बाहर कई बार रेकी की। एक माह पहले राकेश ने प्लान में बेटे और दामाद को यह कहते हुए शामिल किया कि प्रिया की हत्या की गई है। परम सिंह ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। राकेश कटारिया ने बेटे सोहल (23) और दामाद राजवीर (30) को हत्या का पूरा प्लान बताया। तय हुआ कि उससे पहले दोस्ती करेंगे। फिर घर पर लाकर हत्या कर देंगे।
11 मई की दोपहर राकेश कटारिया ने परम सिंह को फोन लगाकर मिलने को कहा। दोनों की मुलाकात मदन-महल रेलवे स्टेशन के पास हुई। राकेश ने कहा कि जिस जमीन को लेकर दो परिवार वालों का विवाद चल रहा है, उसे बैठकर सुलझाया जा सकता है। इसके बाद राकेश कटारिया परम को अपनी कार में बैठाकर घर ले गया। यहां बेटा-दामाद मौजूद थे। राकेश ने हत्या का फुलप्रूफ प्लान बनाया था। इसलिए हत्या करने के औजार बैग सभी पहले से ही इकट्ठा कर रखा था।
बैट से की हत्या-बका से किए टुकड़े
11 मई की रात को होमगार्ड सैनिक राकेश ने बेटे सोहल, दामाद राजवीर और परम सिंह के साथ मिलकर खाना खाया। जैसे ही वह घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी राकेश ने उसके सिर पर बैट मारकर हत्या की। इसके बाद शव को घसीटकर बाथरूम में ले गए। जहां पर कि तीनों ने मिलकर परम सिंह के छह टुकड़े किए। जिसे कि एक बड़े बैग में भरकर तीसरी मंजिल में पहुंचे और वहां से घर के पीछे बने कीचड़ के गड्ढे में फेंक दिया। हत्या करने के बाद तीनों ने बाथरूम को फिनाइल से धोया, इसके बाद हत्या वाले दिन ही राजवीर अपने घर चला गया।
13 मई को स्थानीय लोगों ने कीचड़ से बदबू आने की जानकारी गोहलपुर पुलिस को दी। मौके पर नगर निगम टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो एक हाथ और सिर गायब था। टीम जब तालाब में सर्चिंग की कार्रवाई कर रही थी, उस दौरान राकेश छत पर खड़ा होकर हर हरकत पर नजर बनाए हुए था। राकेश यह समझ चुका था कि पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर सकती है। इसलिए उस दिन वह घर पर ही रहा।
