
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा सेना को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ कांग्रेस का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वालंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवड़ा ने कहा था कि “पूरे देश की सेना और जनता प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है।” इस बयान को लेकर प्रदेशभर में नाराजगी जताई जा रही है। बाद में डिप्टी सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि “मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”
इस विवाद के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस ने संयुक्त रूप से सिरमौर चौराहा स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के पास डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल ने कहा, “भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर होकर देश की सेना और जनता का अपमान कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि सब कुछ उनके अधीन है। सेना को प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक बताना बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक है।”
ब्लॉक अध्यक्ष रामकीर्ति शर्मा ने आरोप लगाया कि “मंत्री विजय शाह पर माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में पुलिस टालमटोल कर रही है। शाह से इस्तीफा न लेना भाजपा की बेटियों और सेना के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।”
ढेकहा ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी ने कहा, “भाजपा नेताओं को यह तक नहीं पता कि सेना किसी पार्टी की नहीं बल्कि राष्ट्र की होती है। इस तरह के राष्ट्रविरोधी बयान देकर वे क्या साबित करना चाहते हैं?”