
छतरपुर में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में चौरसिया ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान खजुराहो वार्ड 5 निवासी अखिलेश रैकवार (28) के रूप में हुई है। वह दो महीने पहले मजदूरी के लिए छतरपुर की सटई रोड पर आया था और यहां किराए के मकान में पत्नी और दो महीने की बच्ची के साथ रह रहा था।
साले की बारात में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात अखिलेश अपने साले की बारात में शामिल होने पुरमऊ जा रहा था। इसी दौरान चौरसिया ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। ढाबा संचालक ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अखिलेश के चाचा रामकृपाल ने बताया कि पुलिस ने रात में फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद रात एक बजे वे अस्पताल पहुंचे। सिमरिया निवासी साले रामकिशोर ने बताया कि जीजा बारात में शामिल होने आ रहे थे, तभी हादसा हो गया।
गढ़ीमलहरा TI रीता सिंह ने बताया
मामले की जांच की जा रही है। रविवार सुबह पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया।