
सहोद्रा राय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। वर्तमान में महाविद्यालय में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के तहत पांच ब्रांच में कोर्स संचालित हैं। सभी ब्रांच में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 10वीं के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
इसके साथ ही महाविद्यालय में संचालित चार ब्रांच- आर्किटेक्चर एंड इंटीरियर डिजाइनर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन टेक्नोलॉजी एवं मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में लेटरल एंट्री के माध्यम से सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश प्राप्त करने की न्यूनतम पात्रता मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा जारी की गई नियम पुस्तिका में दर्शाए विषयों में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अथवा संबंधित ट्रेड में 2 साल का आईटीआई कोर्स पूरा होना जरुरी है।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 1 जून विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन https://dte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx लिंक पर जाकर करा सकते हैं। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 1 जून तय की गई है।
मेरिट के आधार पर होगा चयन रजिस्ट्रेशन के बाद चॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। चॉइस फिलिंग लॉक करने के बाद मेरिट सूची जारी होगी और मेरिट सूची जारी होने के बाद आवंटन सूची जारी की जाएगी । विद्यार्थी को आवंटन पत्र व सभी दस्तावेजों के साथ आवंटित संस्था में उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराकर अपना प्रवेश कराना होगा।
जानकारी के लिए यहां संपर्क करें प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, उपलब्ध सीटें और आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://dte.mponline.gov.in/portal/services/onlinecounselling/counshomepage/home.aspx और कॉलेज की वेबसाइट https://www.srgpcsagar.in/home पर विजिट कर सकते हैं। संस्था के प्रवेश कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या मोबाइल नंबर 9340336528 पर भी विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं। संस्था में विद्यार्थियों की पात्रता अनुसार शासन की सभी योजनाएं और स्कॉलरशिप उपलब्ध है।