
पन्ना टाइगर रिजर्व में रविवार को पर्यटकों को बाघ और बाघिन की जोड़ी देखने का मौका मिला। सफारी के दौरान बाघ पी-663 और बाघिन पी-652 एक साथ नजर आए। पर्यटकों ने इस नजारे का अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
पन्ना टाइगर रिजर्व की हरियाली और वन्यजीव संपदा देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। वर्तमान में रिजर्व में 90 से अधिक बाघ हैं।
बाघों की बढ़ती संख्या के कारण पीटीआर में अच्छी साइटिंग हो रही है। पर्यटकों को नियमित रूप से बाघों के दीदार हो रहे हैं।