
दमोह के शोभा नगर में शनिवार रात एक दुर्घटना में दो बाइक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में ईशु असाटी के साथ बाइक पर सवार उनका बच्चा विधान घायल हो गया। ईशु अपने घायल बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दूसरी बाइक पर सवार छोटू रैकवार और अरविंद भी अस्पताल आए। दोनों युवक वहां ईशु से झगड़ने लगे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घासीराम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया।
युवकों ने पुलिसकर्मी की बात नहीं मानी और घायल बच्चे के पिता को धमकियां देते रहे। इस पर पुलिसकर्मी ने दोनों को कोतवाली ले गए। घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक पुलिस की मौजूदगी में भी घायल बच्चे के पिता से झगड़ रहे हैं।
कोतवाली पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शराब पीने और सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करने का मामला दर्ज किया है।