
रेलवे टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का प्रचार किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सेना के शौर्य का राजनीतिक उपयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “जब से भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के दांत खट्टे किए हैं, तब से भाजपा की कोशिश यही है कि सेना के पराक्रम और वीर सैनिकों की बहादुरी को चुनावी राजनीति के लिए कैसे भुनाया जाए।”
उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से एक स्वस्थ परंपरा रही है कि सेना को राजनीतिक बहस से दूर रखा जाता है, लेकिन भाजपा इस परंपरा को तोड़ते हुए सेना के अभियान को भी प्रचार सामग्री बना रही है। बबेले ने आरोप लगाया कि “भाजपा नेताओं द्वारा पहले भी अनर्गल बयान दिए गए। किसी ने मंत्री रहते हुए तो किसी ने सांसद और विधायक रहते हुए गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की। यहां तक कि विदेश मंत्री तक ने ऐसा बयान दिया है जो शोभा नहीं देता, लेकिन अब तो एक कदम आगे बढ़कर भाजपा और केंद्र सरकार ने रेलवे को भी इस राजनीतिक अभियान में शामिल कर लिया है।
टिकट पर दिखा प्रधानमंत्री का फोटो और विज्ञापन
उन्होंने कहा कि “अब जब आप रेलवे टिकट बुक करते हैं, तो ऑनलाइन टिकट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विज्ञापन दिखाई देता है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और उनका बयान छपा होता है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए सेना के शौर्य का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है, यह गलत है।
बच रहा रेलवे
आईआरसीटीसी और रेलवे अधिकारी सवालों से बचते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले में जब आईआरसीटीसी से प्रतिक्रिया मांगी गई तो किसी भी अधिकारी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। भोपाल के आईआरसीसीटी के ज्वाइंट मैनेजर टूरिज्म आईआरसीटीसी राजेंद्र बोरवन से भी इस मामले में संपर्क किया गया, मगर वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। वहीं भोपाल रेल मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने भी मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
बबेले ने की तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग
बबेले ने मांग की कि सरकार को इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। “यह सेना के शौर्य से सौदेबाजी की कोशिश है। अगर ऐसे प्रयासों पर समय रहते प्रतिबंध नहीं लगा, तो यह देश के लिए एक गलत मिसाल बन जाएगी,” बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा हाल ही में की गई एक महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई है, जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त किया गया। सरकार ने इसे बड़ी कामयाबी बताया और इसके प्रचार को व्यापक स्तर पर शुरू किया गया।
