
सागर की मोतीनगर पुलिस ने खुरई रोड पर भाग्योदय अस्पताल के पास स्थित एक गोदाम से ब्रांडेड कंपनी के नकली प्लास्टिक पाइप जब्त किए हैं। ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचे जा रहे थे। मामले में पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। वहीं एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, शिकायत मिली थी कि भाग्योदय के पास स्थित एक गोदाम में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली प्लास्टिक के पाइप रखे हुए हैं। सूचना मिलते ही टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने खुरई रोड पर भाग्योदय अस्पताल के पास पहुंचकर एक गोदाम पर दबिश दी। जहां पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक पाइप बरामद हुए। पाइप सुप्रीम कंपनी के टैग पर थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोदाम से 250 से अधिक पाइप जब्त किए हैं। जिन्हें थाना परिसर में रखवाया गया है।
6 लाख कीमत के पाइप बरामद किए
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि सुप्रीम कंपनी के अधिकारियों ने थाने में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि भाग्योदय अस्पताल के पास गोदाम संचालक रोमिल जैन द्वारा उनकी कंपनी के नाम पर नकली पाइप बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने पाइप बेचने के लिए उन्हें अधिकृत भी नहीं किया है। शिकायत के बाद पुलिस टीम ने गोदाम पहुंचकर जांच की। उक्त पाइपों की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपए है।
प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया
इस दौरान बोरबिल में उपयोग होने वाले 250 से अधिक प्लास्टिक के पाइप बरामद किए जो कि सुप्रीम कंपनी के नाम से बेचे जा रहे थे। मामले में गोदाम संचालक के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण में जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।