
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में क्रिकेट की बाल मकान पर लगने के विवाद में दो परिवार के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। इस मामले को लेकर गुरुवार को ब्राह्मण समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ब्राह्मण समाज की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि मुन्नालाल जैन का भतीजा और अन्य बच्चे घर के पास क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान गेंद काशीदास दुबे के मकान की खिड़की से टकराई और कांच टूट गया। उनके बेटे कार्तिक दुबे ने बाहर आकर बोला कि कांच किसने तोड़ा, जिस पर उक्त लोग गालीगलौज करने लगे और मारपीट शुरू हो गई।
पथराव का आरोप, एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज
ब्राह्मण समाज का आरोप है कि मारपीट के दौरान जैन समाज के 40-50 लोग जमा हुए और काशीदास दुबे के मकान पर पथराव किया। उन्होंने कहा कि जब दुबे मकरोनिया थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की। वहीं, मुन्नालाल जैन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। 7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
एफआईआर में दो लोगों के नाम नहीं जोड़े
इधर, दूसरे पक्ष ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलते समय काशीदास दुबे के मकान के गेट में गेंद लगी थी। जिसको लेकर कार्तिक दुबे ने आकर गाली-गलौज की। विवाद बढ़ा और मारपीट की गई। उनका आरोप है कि थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्तिक दुबे और गीता दुबे का नाम एफआईआर में नहीं जोड़ा है।उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
एडिशनल एसपी लोकेश सिंह ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
