
जबलपुर के बरेला पटपरा स्थित शिवांशी वेयर हाउस के मालिक ने कलेक्टर और जिला खाद्य अधिकारी को लिखित शिकायत की थी। इसके अनुसार उपार्जन केन्द्र क्रमांक-एक ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में उपार्जन के दौरान कुल 31410. 40 क्विंटल गेहूं की खरीदी की थी। लेकिन गोदाम में सिर्फ 29,358 क्विंटल ही जमा किया गया। इतना ही नहीं जो गेहूं अभी तक वेयर हाउस में रखा गया है,उसमें कुछ की गुणवत्ता ठीक नहीं है, लिहाजा इस शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
वेयर हाउस संचालक अमित सिंह ठाकुर की शिकायत पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जब जांच करवाई तो पता चला कि श्री शक्ति संकुल स्तरीय संगठन पिपरिया द्वारा संचालित गेहूं जिसे पटपरा के शिवांशी वेयर हाउस में रखा गया था, वहां 53 लाख 34 हजार 940 रुपए कीमत का 2051.90 क्विंटल गेहूं कम मिला। जांच में यह भी सामने आया कि 2051.90 क्विंटल गेहूं वहां खरीदा ही नहीं गया और शासन से रुपए भी प्राप्त कर लिए गए। कलेक्टर द्वारा गठित टीम को जांच के दौरान 243 किसानों का डेटा मिला, जिनसे कि 31410. 40 क्विंटल गेहूं ही खरीदा गया था।
शिवांशी वेयर हाउस के संचालक अमित सिंह ठाकुर का कहना है कि श्री शक्ति संकुल स्तरीय संगठन पिपरिया को खरीदी का कार्य सौंपा गया था। जिसमें इनके द्वारा पोर्टल में 62820 बोरियां खरीदी दिखाई गई। लेकिन जब मैंने गोदाम के अंदर रखी बोरियों की गिनती मिलाई तो वहां पर 58717 बोरी ही मिली, जिसका चालान दे दिया गया था। गोदाम में कुल मिलाकर 4104 बोरियां कम थी। कलेक्टर के निर्देश पर बरेला थाने में श्री शक्ति संकुल स्तरीय संगठन की प्रबंधक और खरीदी केंद्र प्रभारी शिववती आर्मो, कम्प्यूटर ऑपरेटर देवी साहू और ग्रांउड सर्वेयर आकाश ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मझौली में 42 लाख रुपए का घोटाला
मझौली के ग्राम लटुआ रीछी स्थिति उपार्जन स्थल अन्नपूर्णा आदित्य ग्रेडिंग एंड वेयर हाउस की जांच में वहां 328 किसानों से समर्थन मूल्य पर 31288 क्विंटल गेंहूं खरीदने का रिकार्ड मिला। जबकि मौके पर 19040 क्विंटल गेंहूं ही था। उपार्जन केन्द्र पर 42 लाख 19 हजार 800 रुपए का 1623 क्विंटल गेहूं कम मिला है।