
सागर की बंडा थाना पुलिस ने शनिवार को ग्राम नौराज के पास खेत में बने कुएं से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। आरोपी कुएं में शराब छिपाकर रखे थे। पुलिस ने खेत में दबिश दी तो आरोपी खेतों के रास्ते भाग निकले। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नौराज के पास स्थित खेत पर बने कुआं में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब रखी हुई है। दो लोग शराब बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई।
टीम ने नौराज गांव पहुंचकर खेत पर दबिश दी। जहां कुआं से दो युवक निकलते हुए नजर आए। वह पुलिस वाहनों को देखकर खेतों के रास्ते भाग निकले। पुलिस जवानों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया। लेकिन वह फरार हो गए। भागते समय आरोपियों की पहचान गब्बर सिंह राजपूत और सतीश सिंह राजपूत दोनों निवासी ततरवारा के रूप में हुई।
कुएं में नहीं था पानी
जिसके बाद पुलिस टीम ने कुएं की सर्चिंग की। जहां देखा तो कुएं में पानी नहीं था। करीब 6 फीट की गहराई पर शराब की पेटियां रखी थी। जिन्हें पुलिस ने कुएं में उतरकर जब्त किया। कार्रवाई में 10 पेटी कीमती 58 हजार 900 रुपए की शराब जब्त की गई। शराब जब्त कर पुलिस थाने लाई। थाने में आरोपी गब्बर और सतीश सिंह राजपूत के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस मामले में फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।