
दमोह जिले में रविवार सुबह नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र के कोपरा पुल के पास एक ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। इमलाई सीमेंट फैक्ट्री जा रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाइश दी।
जानकारी के अनुसार दमोह की तरफ से आ रहे ट्रक (नंबर यूके 06 सीबी 0067) ने बाइक सवार नन्नू अहिरवाल (35) को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिरा। सिर में चोट लगने से नन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशिता कुर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सुबह 11:30 बजे तक पुलिस जाम हटवाने का प्रयास कर रही थी। परिजन किसी वरिष्ठ अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।