
रीवा शहर में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री के दो वीडियो सामने आए हैं। दोनों मामले चोरहटा थाना क्षेत्र के हैं। एक वीडियो में स्टूडियो की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है, तो दूसरे में एक किराना दुकान की गुमटी से शराब बेचे जाने के दृश्य हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग के नशे पर नियंत्रण के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
बताया गया है कि शहर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां शराब बेची जा रही है, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ताजा मामला चोरहटा थाना अंतर्गत उमरी स्थित सांची डेयरी के पास संचालित एक किराना दुकान से जुड़ा है। आरोप है कि यहां दिनदहाड़े शराब बेची जा रही है, जबकि पुलिस का आना-जाना उसी क्षेत्र से लगातार बना रहता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह जगह अब अवैध शराब बिक्री का अड्डा बन चुकी है। वहीं, दूसरा वीडियो वार्ड क्रमांक 4, NH-07 स्थित एक स्टूडियो से सामने आया है। यहां स्टूडियो की आड़ में खुलेआम शराब बेची जा रही है। खास बात यह है कि यह स्टूडियो पुलिस की निगरानी के दायरे में स्थित है, फिर भी कोई रोक-टोक नहीं हो रही।
गौरतलब है कि इससे पहले भी लक्ष्मी चौराहा, जो कि चोरहटा थाना से महज कुछ दूरी पर है, वहां से भी अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया था। उस समय पुलिस ने एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप को पकड़ा था। अब एक बार फिर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा है कि वीडियो की जांच की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहर के बिछिया, विश्वविद्यालय, ढेकहा, चोरहटा और कोतवाली थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। लोगों का कहना है कि नशे के इन अड्डों पर न तो पुलिस की निगरानी है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है।