
सागर के मोतीनगर क्षेत्र में स्थित लकड़ी के टाल पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। टाल से बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की गई है। कार्रवाई में बैतूल और सागर वन विभाग की टीमें शामिल थी। मामले में विभाग ने टाल संचालक से सागौन खरीदी से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। मामले में टीम कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बैतूल वन विभाग को इनपुट मिला है कि बैतूल से लाया गया सागौन सागर में बेचा गया है। इसी इनपुट के आधार पर बैतूल वन विभाग की टीम सागर पहुंची और मोतीनगर चौराहे के पास भोपाल रोड पर स्थित श्रीनाथ टिंबर फर्नीचर टाल पर दबिश दी।
ट्रक और पिकअप भरकर सागौन जब्त
जहां पर बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी मिली। टीम ने एक ट्रक और पिकअप भरकर सागौन जब्त की है। जिसे वन विभाग के कार्यालय में सुरक्षित रखवाया गया है। साथ ही टाल संचालक से सागौन खरीदी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। टीम जांच कर रही कि उक्त सागौन की लकड़ी कहां से और किससे खरीदी गई है। कितनी लकड़ी वैध है और कितनी अवैध। इसको लेकर विभाग की जांच चल रही है।
बैतूल की टीम का इनपुट रहा महत्वपूर्ण
रेंजर रवि सिंह भदौरिया ने बताया कि मोतीनगर क्षेत्र में स्थित अमित मिश्रा के टाल पर कार्रवाई की गई है। दो स्थानों से सागौन की लकड़ी जब्त हुई है। बैतूल की टीम के इनपुट के साथ यह कार्रवाई की गई है। मामले में अभी जांच जारी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।