
सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक किसान पूजा की थाली सजाकर पहुंच गया। थाली में नारियल, मिठाई और फूलमाला रखी थी। किसान ने यह थाली सीधे कलेक्टर संदीप जीआर की टेबल पर रख दी और कहा, मेरी जमीन रिकॉर्ड से गायब हो गई है। कोर्ट ने मेरे पक्ष में आदेश दिया है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही।
किसान अजीज सिंह ठाकुर, निवासी सत्ताढाना, ने बताया कि उसने अपनी जमीन को रिकॉर्ड में दुरुस्त कराने के लिए 26 अगस्त 2022 को आदेश प्राप्त किया था। मगर आदेश के बावजूद जमीन का रिकॉर्ड नहीं सुधारा गया। बाद में अनावेदक सूरज सिंह ने कलेक्टर न्यायालय में अपील की, जिसके बाद आदेश निरस्त हुआ और दोबारा सुनवाई के आदेश दिए गए। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी एसडीएम जैसीनगर ने कोई फैसला नहीं सुनाया।
‘न खेती करने दे रहे, न कोई सुनवाई’
किसान ने कहा कि उसकी साढ़े तीन एकड़ जमीन पिछले 4 साल से पड़ी है। अनावेदक खेती नहीं करने दे रहे और आये दिन धमकियां भी दी जा रही हैं। अजीज सिंह ने कहा कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
भगवान की तरह कलेक्टर को भी चढ़ाई मिठाई
किसान ने अपनी नाराजगी कुछ अलग तरीके से जताई। उन्होंने कहा, जिस तरह भगवान नारियल, फूल, मिठाई चढ़ाने से खुश हो जाते हैं, वैसे ही मैंने सोचा कि कलेक्टर साहब को भी चढ़ा दूं। शायद वे खुश होकर मेरी जमीन का समाधान करा दें।
हल नहीं हुआ तो भोपाल में निकालूंगा कलश यात्रा
किसान ने चेतावनी दी कि अगर अब भी समाधान नहीं हुआ तो वह भोपाल में विधानसभा के पास कलश यात्रा निकालेगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने किसान की बात सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
