
दमोह जिले के सेमरा मड़िया गांव में एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है।
घायल ग्रामीणों की पहचान 60 वर्षीय धन सिंह और 56 वर्षीय लाखन सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। दोनों को नोहटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उनके हाथ, पैर और कमर में चोटें आई हैं। वन विभाग ने दोनों घायलों को तत्काल 1000-1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की है।
घटना की सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी डीएफओ ईश्वर जरांडे के निर्देश पर बचाव दल मौके पर पहुंचा। टीम में वन रेंजर विक्रम चौधरी, सागोनी वन विभाग के कर्मचारी, एसडीईआरएफ और स्थानीय पुलिस शामिल हैं।
एसडीईआरएफ टीम प्रभारी प्राची दुबे के अनुसार, भालू वर्तमान में झाड़ियों में छिपा हुआ है और उसे पकड़ने में कठिनाई हो रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीणों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।