
पन्ना जिले की कुदरा झरकुआं पंचायत के सरपंच का गांव की महिला को सड़क पर घसीटते हुए वीडियो सामने आया है। अमानगंज थाना पुलिस के मुताबिक पूर्व कांग्रेस विधायक तान्तूलाल अहिरवार के बेटे और सरपंच ओमप्रकाश अहिरवार 15 लाख रुपए की लागत से सरकारी जमीन पर तालाब बनवा रहे हैं।
इस जमीन पर बसंती बाई अहिरवार लंबे अरसे से खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते सरपंच ने इस जमीन पर तालाब निर्माण शुरू कर दिया।
रविवार को हुए विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। सरपंच की ओर से प्रदीप अहिरवार की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ और बसंती बाई की ओर से तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
अमानगंज थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला तीन दिन पुराना है। दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।


